NTPC Family

02-10-2022 | read

मुज़फ्फरपुर थर्मल पॉवर स्टेशन, काँटी परियोजना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि और सम्मान दिया। गणमान्य अतिथियों एवं समस्त उपस्थित व्यक्तियों ने महात्मा गांधी जी एवं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और देश की आज़ादी में उनके योगदान को याद किया तथा उनकी सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता की विचारधारा को आत्मसात करने का प्रण लेते हुए गांधी एवं शास्त्री जयंती पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री देबासिस साहू, परियोजना प्रमुख (एमटीपीएस), श्री के. एम. के. प्रुष्टि, महाप्रबंधक(परिचालन व अनुरक्षण), श्री आनंदा बैनर्जी, महाप्रबंधक(अनुरक्षण), श्री पार्था नाग, महाप्रबंधक(परिचालन), श्री मनोज सिन्हा, महाप्रबंधक(संविदा व सामग्री), डा0 राकेश नंदन सहाय, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्रीमती सुप्रन्ना साहू, अध्यक्षा(संघमित्रा महिला मंडल) एवं परियोजना के सभी वरिष्ठ कर्मचारियों और संघमित्रा महिला मंडल की सभी सदस्यायें भी उपस्थित थी|

69